भारत सरकार ने गुरुवार को नई विदेश व्यापार नीति की घोषणा की. इसमें निर्यातकों के लिए अनेक सुविधाओं की घोषणा की गई है.
नई विदेश व्यापार नीति में 2009-10 के दौरान 200 अरब डालर के निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबसे पहले निर्यात में आ रही गिरावट को रोकने की कोशिश की जाएगी.
उनका कहना था कि निर्यात में 15 फ़ीसदी वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दो साल बाद इस नीति की समीक्षा की जाएगी.
उनका कहना था कि जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन सात फ़ीसदी रहा.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि शुल्क वापसी योजना दिसंबर, 2010 तक जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत निर्यातोन्मुख इकाइयों के लिए आयकर छूट की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाई गई है.
उल्लेखनीय है कि वैश्विक मंदी की वजह से भारतीय निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसमें पिछले 10 महीने से गिरावट जारी है.
जून 2009 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान निर्यात में 31 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान भारत का निर्यात 168 अरब डालर था, वाणिज्य मंत्री ने 2010-11 तक इसे 200 डालर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
No comments:
Post a Comment